Breaking News: June में International Yoga Day के मौके पर US जा सकते हैं PM Modi
Updated Mar 10, 2023, 11:52 AM IST
Breaking News: June में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) अमेरिका (America) जा सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि योग दिवस पर अमेरिका में पीएम मोदी होंगे। वहीं उनके साथ UN महासचिव भी होंगे।