Breaking News: Kanjhawala Case में आरोपियों की संख्या बढ़ी, मामले में अब 5 नहीं बल्कि 7 आरोपी

Kanjhawala Case की CBI जांच की मांग की जा रही है, DCW की Swati Maliwal ने पुलिसकर्मियों पर सवाल उठाए, तो वहीं दूसरी ओर आरोपियों की रिमांड 4 दिन बढ़ा दी गई है, पुलिस ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो lie detector test कर सकते है, तो वहीं दूसरी ओर केस में आरोपियों की संख्या बढ़ी, मामले में अब 5 नहीं बल्कि 7 आरोपी, देखिए पूरी ख़बर...