Breaking News: Krishna भक्ति को लेकर मशहूर Iskon Temple पर Maneka Gandhi ने लगाया गोवंश तस्करी का आरोप!

Breaking News: पूर्व केंद्रीय मंत्री Maneka Gandhi ने इस्कॉन ग्रुप (Iskon Temple) पर गोवंश बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि गौसेवा के नाम पर इस्कॉन धोखा देता है। हालांकि इस्कॉन ग्रुप ने मेनका गांधी के बयान को सीरे से खारिज कर दिया।