Breaking News: Land-for-Jobs Case में Rabri Devi के आवास पर पहुंची ED टीम
Breaking News | खबर है कि आज यानी बुधवार को Land-for-Jobs Case को लेकर Central Agency Enforcement Directorate (ED) की टीम Patna में Rabri Devi के आवास पर पहुंची। हालांकि कथित तौर पर टीम 10 मिनट में ही वापिस भी निकल गई। आपको बता दें कि ED ने इस महीने की शुरुआत में Delhi की एक अदालत के समक्ष एक चार्ज शीट दायर की थी जिसमें कुछ अन्य लोगों के अलावा Lalu Yadav के परिवार के सदस्य Rabri Devi और उनकी बेटी Misa Bharti और Hema Yadav को आरोपी बनाया गया था।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited