Breaking News: Mathura में छड़ीमार होली के दौरान सांड के घुसने से मची भगदड़, दहशत में आए लोग
Updated Mar 5, 2023, 07:23 AM IST
Mathura में छड़ीमार होली के दौरान भीड़ में अचानक एक सांड घुस आया। वहीं सांड के घुसने से अफरा-तफरी मच गई। लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे लेकिन सांड ने कई लोगों को उठाकर पटक दिया। जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।