Breaking News: Mathura में छड़ीमार होली के दौरान सांड के घुसने से मची भगदड़, दहशत में आए लोग

Mathura में छड़ीमार होली के दौरान भीड़ में अचानक एक सांड घुस आया। वहीं सांड के घुसने से अफरा-तफरी मच गई। लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे लेकिन सांड ने कई लोगों को उठाकर पटक दिया। जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।