Breaking News: Mexico के सेंट्रल डी एबेस्टो में लगी भीषण आग, Fire Brigade की गाड़ी मौके पर मौजूद

Breaking News: मैक्सिको (Mexico) के सेंट्रल डी एबेस्टो (Central de Abasto) में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी मार्केट आग की चपेट में आ गई। आग किस वजह से लगी फिलहाल इसका पता नहीम लग पाया है। वहीं Fire Brigade की गाड़ी आग को बुझाने में जुट गई है।