Nadav Lapid के Kashmiri Files पर दिए गए बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। बता दें की अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में Nadav Lapid ने इस फिल्म को लेकर बयान दिया था, अब इजराइली राजदूत Nadav Lapid को जमकर लताड़ा है। इजराइली राजदूत ने कहा कि लापिद ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बड़ी गलती की।