आज नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुई येती एयरलाइंस की उड़ान के मलबे से बरामद एक सेलफोन ने स्पष्ट रूप से उड़ान के अंतिम, बहुत परेशान करने वाले क्षणों को कैद कर लिया है। काठमांडू से जुड़वां इंजन वाला एटीआर 72 विमान - जिसमें 72 लोग सवार थे - पोखरा में उतरने से कुछ देर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो हिमालयी राष्ट्र का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। कम से कम 68 यात्रियों की मौत हो गई है।