Breaking News: Nepal के PM Pushpa Kamal Dahal ने विमान हादसे पर जताया दुख | Nepal Plane Crash

नेपाल(Nepal) के पखारा (Pokhara) में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। हादसे के दौरान विमान में 72 लोग मौजूद थे जिसमें से कई लोगों की मौत की खबर भी आ रही है। इस हादसे पर नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल (PM Pushpa Kamal Dahal) ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने एक आपात बैठक भी बुलाई है।