Breaking News: Oscar में India का बजा डंका, मिली ये बड़ी कामयाबी

भारत के नाम नई कामयाबी दर्ज हुई है। बता दें 'The Elephant Whisperers' शार्ट फिल्म ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का Oscar Award जीत लिया है। भारत की तरफ से ऑस्कर्स में इस साल तीन फिल्मों को नॉमिनेशन्स मिला था जिसमें शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में इसे भी शामिल किया गया था।