Breaking News: Pakistan के Lahore में धारा 144 लागू, Imran Khan पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार !
Updated Mar 8, 2023, 06:24 PM IST
Breaking News : Lahore में धारा 144 लागू है, आपको बता दें कि Imran Khan वहां एक रैली करने का ऐलान किया था, इसी वजह से वहां धारा 144 लागू किया गया है, वहां पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को धारा 144 के उलंघन में में गिरफ्तार कर लिया गया है।