Breaking News: Papu Yadav ने Bageshwar बाबा पर लगाया अंधविश्वास फैलाने का आरोप

Bageshwar Dham Row | बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को लेकर Papu Yadav का बयान सामने आया है, उन्होंने बाबा पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है। और कहा है कि नेताओं को उनका समर्थन नहीं करना चाहिए और इसके खिलाफ मुहिम चलाने की जरुरत है।