Breaking News | Press Conference कर किसानों ने देशभर में प्रदर्शन का किया ऐलान
Updated Feb 22, 2024, 05:17 PM IST
Farmers Protest Breaking News | Farmers Protest (किसानो आंदोलन) के बीच कल Haryana के Data Singh-Khanauri Border पर किसानों और पुलिस में हिंसत झड़प हुई। जिसको लेकर आज यानी की गुरुवार को किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस देशभर में किसान संगठनों के प्रदर्शन का ऐलान किया। साथ ही झड़प में हुई युवा किसान की मौत पर हत्या का केज दर्ज करने की मांग भी की। देखिए पूरी खबर..