Kabaddi Coach Shot Dead In Philippines: Punjab के कबड्डी कोच गुरप्रीत सिंह गिंदरु की Philippines की राजधानी मनीला में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत की वजह लूट हो सकती है। बता दें उनकी मौत की खबर से उनके गांव मोगा में मातम पसरा हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए गांव वापस भेज दें।