Breaking News | Enforcement Directorate ने कथित Illegal Sand Mining से जुड़े Money Laundering Case के तहत शनिवार को Patna में कई स्थानों पर छापेमारी की। खबर है कि Prevention of Money Laundering Act (PMLA) के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले के तहत Subhash Yadav नाम के व्यक्ति के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।