Breaking News: Srinagar में NIA का बड़ा एक्शन, हुर्रियत के दफ्तर को किया सील | Jammu Kashmir
Updated Jan 29, 2023, 12:46 PM IST
Breaking News| Jammu Kashmir से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, हुर्रियत के खिलाफ NIA ने बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि Srinagar में हुर्रियत का दफ्तर भी सील किया जा चुका है। दफ्तर सील करने का आदेश खुद कोर्ट ने दिया था।