Britain में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच Colonel Review Parade का रिहर्सल कर रहे तीन जवान भीषण गर्मी के काऱण बेहोश हो गए। दरअसल राजकुमार विलियम (Prince William) को सलामी देने के लिए ऊनी वर्दी और भालू की खाल की टोपी पहने कई British Soldier शनिवार को गर्मी से बेहाल हो गए।