Britain ने फिर किया Ukraine की एक और सैन्य मदद का ऐलान, देगा Sea King Helicopter

Russia-Ukraine War Updates | रूस-यूक्रेन के बीच जंग को 11 महीने से ज्यादा हो गए हैं। लेकिन रूस अभी भी यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि ब्रिटैन (Britain) यूक्रेन (Ukraine) को सबसे नई मदद देने वाला है। यूक्रेन को ब्रिटेन सी-किंग हेलीकॉप्टर (Sea King Helicopter) देगा।