Budget 2023: UP सरकार ने पेश किया अमृत काल का पहला बजट, इन्वेस्टर्स समिट पर क्या कह गए CM Yogi?

UP Budget 2023: UP सरकार ने अमृत काल का पहला बजट पेश कर दिया है । जिसमे उन्होंने UP Budget पर CM ने UP के आर्थिक विकास में मददगार होने की बात कही है। इसी के साथ ही उन्होंने अमृत काल के पहले UP Budget को लेकर कई बातें साझा की है। साथ ही Budget पेश करने पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) को धन्यवाद भी किया है।