Budget प्रचार के लिए BJP का 'Mega Plan', लोगों को बजट की खूबियां बता रहे मंत्री

BJP देश भर में बजट प्रचार (Budget Campaign) को लेकर अभियान कर रही है। इसी कड़ी में भाजपा के नेता लोगों तक बजट की खूबियां लोगों को बता रहे हैं। जहां एक तरफ मुंबई में वित्त मंत्री निर्मला सीतीरमण ने बजट की बारीकियां बताई। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने Jammu Kashmir में Press Confrence कर कहा कि Cooperative Sector पर बीजेपी सरकार ने शानदार काम किया।