Building Ukraine.. जंग में नया वेपन, Destruction टू Construction !

Ukraine Russia के बीच महायुद्ध करीब 10 महीनों से जारी है और दोनों देशों के बीच वार पलटवार का सिलसिला भी समान रूप से देखा जा सकता है। इस युद्ध में Ukraine दावा कर रहा है कि Russia अपने युद्ध अपराधों (War Crime) को छिपाने के लिए बुलडोज़र का इस्तेमाल कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रूस का कहना है कि वह यूक्रेन से आजाद हुए इलाकों का विकास करना चाहता है। Putin के इसी योजना की तस्वीर मारियुपोल में देखने को मिल रही है। देखिए पूरी रिपोर्ट..

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited