Umesh Pal Murder Case : Umesh Pal की सरेआम हत्या के बाद UP की Yogi Government ने सख्त रवैया अपना लिया है। भरे सदन में 'मिट्टी में मिला देंगे' की हुंकार भरने वाले CM Yogi Adityanath का Bulldozer गरज रहा है। आज रविवार को लगातार पांचवें दिन भी प्रशासन का Bulldozer Atique Ahmed के करीबियों पर चलेगा।