सुपर पावर अमेरिका (America) का कैलिफोर्निया (California) राज्य एक बार फिर से थर-थच कांप रहा है। पिछले कुछ महीनों से कैलिफोर्निया कुदरत की मार झेल रहा है। बर्फबारी(Snowstorm), बाढ़ (Flood) और बारिश (Rain) से कैलिफोर्निया में रह रहे लोगों की जान आफत पर बन आई है। वहीं मौसम की मार कैलिफोर्निया समेत ऑस्ट्रेलिया (Australia) कनाडा (Canada) जैसे देशों पर भी पड़ रही है। देखिए दुनियाभर में कुदरत की मार के '20 वार'...