Canada में Diwali में खलल दाल रहे Khalistani समर्थकों को Haryana के छोरों ने दिया मुहतोड़ जवाब!

Canada में Khalistani समर्थकों का जमकर विरोध किया गया है। बताया जा रहा है कि कनाडा में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा था | इस दौरान कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने इसमें खलल डालने की कोशिश की जिसका हरियाणा के छोरों ने मुहतोड़ जवाब दिया और उन्हें वहां से खदेड़ दिया। #canada #diwalicelebration #Khalistan #timesnownavbharat #hindinews