Canada को करारा जवाब, Justin Trudeau के नरम पड़े सुर !
Updated Sep 19, 2023, 08:21 PM IST
Canada का 'Khalistani प्रेम' एक बार फिर से सामने आया है, खालिस्तानी आतंकी की हत्या मामले में India का हाथ होने का आरोप लगाया है, जिसपर भारत ने तगड़ा पलटवार किया था. भारत के पलटवार के बाद PM Justin Trudeau ने कहा कि - 'हम भारत को उकसाना नहीं चाहते' .