CBI Action पर Sanjay Singh का बड़ा बयान, कहा - 'Modi के दोस्त Adani पर जांच क्यों नहीं'

Delhi Liquor Scam मामले में Deputy CM Manish Sisodia से CBI की पूछताछ जारी है, इसी बीच AAP नेता और सांसाद Sanjay Singh ने Times Now Navbharat से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि CBI की जांच के दौरान Manish Sisodia के खिलाफ कुछ नहीं मिला पर उनपर गलत आरोप लगाए जा रहे है।