CBI की Chargesheet में सात आरोपियों के नाम, Manish Sisodia के खिलाफ जांच जारी- CBI

Delhi Liquor Scam को लेकर Delhi की Court में CBI ने chargesheet दाखिल की है। CBI की इस चार्जशीट में सात आरोपियों के नाम शामिल हैं। इस चार्जशीट में विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली आदि के नाम शामिल है। सीबीआई का कहना है कि Manish Sisodia को क्लीन चिट नहीं दी गई और उनके खिलाफ जांच जारी रहेगी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited