CBSE-UP Board का बड़ा फैसला, मुगलों के इतिहास को सिलेबस से हटाया

यूपी बोर्ड (UP Board) और सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के सिलेबस में बड़ा बदलाव किया है। बता दें मुगलों के इतिहास (Mughal History) के कुछ पाठ हटा दिया गए है। वहीं अब 12 के छात्र मुगलों का इतिहास नहीं पढ़ सकेंगे। औद्दोगिक क्रांति,समय की शुरुआत जैसे चैप्टर को हटाया गया है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited