Chamba Murder Case को लेकर सड़क पर उतरे BJP कार्यकर्ता, Sukhu सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
Updated Jun 17, 2023, 12:36 PM IST
Himachal Pradesh के Chamba में Manohar Lal की हुई हत्या को लेकर BJP का प्रदर्शन जारी है। बीजेपी Sukhu सरकार के खिलाफ ये प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान बीजेपी ने NIA से जांच की मांग की है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।