Chandauli में RPF टीम ने चेकिंग के दौरान 1.50 करोड़ कैश किए बरामद ....

चंदौली (Chandauli) में पंडित दीन दयाल जंक्शन (Pandit Deen Dayal Junction) में RPF टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक के ट्रॉली बैग से 1.50 करोड़ रुपये बरामद किए है। साथ ही आरोपी के पास से एक चाईनीज टोकन भी बरामद हुआ है। बता दें कि युवक नोटों से भरे बैग को लेकर कोलकाता जा रहा था।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited