Chandrayaan-3 के बाद हिंदुस्तान का सूर्ययान..'आदित्य L1'
Updated Aug 27, 2023, 07:50 PM IST
Chandrayaan-3 को चांद की सतह पर उतारने के बाद इसरो ने अपने नए मिशन की तैयारी पूरी कर ली है. चंद्र मिशन के सफल होने के बाद भारत सूर्य का अध्ययन करने वाला चौथा देश बन जाएगा. 2 सितंबर को मिशन Mission Aditya L1 को लांच किया जाएगा .