Chandrayaan 2 की नाकामयाबी में कैसे छिपी है Chandrayaan 3 की सफलता?

Chandrayaan 2 की नाकामयाबी में कैसे छिपी है Chandrayaan 3 की सफलता ? तीसरे चंद्रयान मिशन में दूसरे मिशन की गलतियों से इसरो ने सबक लिया है. उसने सुनिश्चित किया है कि पिछली कोई गलती इस मिशन के साथ नहीं हो. यही कारण है कि उसने कई तरह के बदलाव किए है. पहले चरण से लेकर बाद के चरणों तक ये बदलाव मिशन की सफलता को पक्‍का करेंगे. दूसरे मिशन की असफलता के चार साल बाद तीसरा चंद्रयान मिशन भारत के लिए बेहद खास है. यह उसे उन सबसे शक्तिशाली देशों के क्‍लब में खड़ा कर देगा जो अब तक चांद पर अपने स्‍पेसक्राफ्ट उतार चुके हैं. इनमें अमेरिका, रूस और चीन शामिल हैं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited