Bihar में शराबबंदी लागू हुए 7 साल हो चुके है, लेकिन Nitish Kumar की सरकार में ना तो शराब बिकना बंद है, और ना ही अवैध शराब पीने से होने वाली मौत रुक पा रही है, फिर से राज्य में अवैध शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई है | इस बीच बिहार सरकार में मंत्री समीर महासेठ का बेतुका बयान सामने आया है | सुनिए क्या बोले RJD मंत्री ?