Chennai में PM Modi के भव्य रोड शो में उमड़ा लोगों का जमावड़ा
Updated Apr 8, 2023, 04:32 PM IST
आज यानी की शनिवार को Chennai में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने रोड शो किया। जहां रोड शो के दौरान लोगों का जमावड़ा लग गया। बता दें कि 'मिशन दक्षिण' को लेकर PM Modi दौरे पर हैं, जहां PM 3 राज्यों का दौरा करने वाले हैं।देखिए पूरी खबर..