Chhattisgarh: चुनावी सभा में CM Bhagel पर बरसे PM Modi, कहा - 'यहां के CM बौखला गए हैं'

PM Modi आज Chhattisgarh के दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी ने दुर्ग में चुनावी सभा को संबोधित किया। साथ ही Mahadev Betting App में सामने आए CM Bhupesh Bhagel के नाम का जिक्र कर हमला किया। पैसा पकड़े जाने के बाद बघेल बौखला गए हैं। छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट सरकार ने एक के बाद एक घोटाला करके आपका विश्वास तोड़ा है।