Chhattisgarh में पहले चरण के चुनाव पर पूर्व CM Raman का बयान, 'इस बार छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार बनेगी'

Chhattisgarh में पहले चरण के चुनाव में जिन 20 सीटों में वोटिंग हो रही है उसी में Former CM Raman Singh Chhattisgarh में पूजा करने पहुंचे साथ ही Raman Singh ने एक बड़ा दावा भी किया कि इस बार Chhattisgarh में BJP की सरकार बनने जा रही है।