Chhattisgarh और Mizoram में आज Assembly Election के लिए मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ में First Phase की 20 सीटों पर वोटिंग जारी, वहीं मिजोरम की 40 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में आज Bastar संभाग की सभी 12 सीटों और Durg संभाग की 8 सीटों पर मतदान है। बता दें मतदान सुबह 7 से शाम 4 बजे तक होगा। देखिए इस बीच महिला वोटर्स ने 'Navbharat' के संवाददाता से बातचीत में क्या कुछ कहा।