Chhattisgarh से PM Modi की हुंकार, कहा- 'भारत का भाग्य बदलने में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका'
PM Modi Today Speech In Jagdalpur: Assembly Election करीब है ऐसे में PM Modi की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने 26 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। Jagdalpur में रैली को संबोधित करते हुए PM ने कहा 2014 से पहले की तुलना में छत्तीसगढ़ का रेल बजट 20 गुना बढ़ाया गया। भारत का भाग्य बदलने में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका है। साथ ही Congress पर निशाना साधते हुए कहा छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर हैं। साथ ही पीएम ने कहा देश की पहली आदिवासी महिला President बनाने का गौरव BJP को मिला है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited