China-America में जंग हुई तेज, लेकिन 'ड्रैगन' का काम तमाम कैसे ?
Updated Feb 27, 2023, 11:45 AM IST
China-America के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। South China Sea में अमेरिका के विमान को चीनी फाइटर जेट के घेरने के बाद जंग और ज्यादा तेज हो गई है। वहीं चीन ने जुबानी जंग तेज करते हुए कहा कि चीन में टोह लेने US का जासूसी प्लेन आया था।