China की डूबती Economy के बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग कर रहे हैं युद्ध की तैयारी ?
तीसरी बार China का राष्ट्रपति बनने के बाद Xi Jinping ने युद्ध के सुरों को तेज कर दिया है। 8 नवंबर को Jinping ने चीन के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन जॉइंट ऑपरेशन्स कमांड सेंटर (Central Military Commission's Joint Military Command Centre) का दौरा किया था, जिसके बाद उन्होंने पीपल लिबरेशन आर्मी (People Liberation Army) को संबोधित करते हुए युद्ध की भी बात कही। हालांकि Covid के बाद से ही चीन की अर्थव्यवस्था डामाडोल है, जिसको छुपाने की कोशिश Xi Jinping हर तरीके से कर रहे हैं।#chinaeconomy #xijinping #hindinews #timesnownavbharat
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited