China में हर साल बड़ी संख्या में छात्र MBBS की डिग्री के लिए जाते हैं. Beijing स्थित Indian embassy ने इस बारे में छात्रों को एक एडवायजरी जारी की है, इसमें जो छात्र चीन से मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें चेतावनी दी गई है. 7 नवंबर को बीजिंग में मौजूद भारतीय दूतावास ने छात्रों से कहा है कि वे सोच-समझकर ही चीन के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लें. यह बयान तब आया जब दूतावास भारतीय मेडिकल छात्रों और उनके माता-पिता के कई सवालों का जवाब दे रहा था. #MbbsFromChina #IndianMedicalStudentsInChina#IndianEmbassyBeijing #IndianAdvisoryToStudents