China के Military Drill पर US की चेतावनी, 'ताइवान को लेकर तनाव ना बढ़ाए चीन !

China-Taiwan Conflict | ताइवान (Taiwan) की प्रेसिडेंट Tsai Ing-wen के अमेरिका दौरे से चीन बौखलाया हुआ है। इसी क्रम में चीन ताइवान को घेरकर मिलिट्री ड्रिल कर रहा है। बता दें ये War Exercise 3 दिन तक चलेगा। इसी को लेकर अमेरिका ने चीन की War Drill को लेकर चेतावनी दे दी। सुनिए इस पर Defence Expert U.K Devnath ने क्या कहा?