China-Pak को Rajnath Singh का करारा जवाब, 'POK भारत का ही हिस्सा, संसद में प्रस्ताव पारित है'
Updated Jun 26, 2023, 02:14 PM IST
China-Pakistan को रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'POK भारत का ही हिस्सा, संसद में POK पर प्रस्ताव पारित है, POK के लोग भारत में विलय की मांग कर रहे हैं।