China का 'Spy Mission', Antarctica में बनेगा रिसर्च स्टेशन !

China to Build Ground Stations on Antarctica : चीन अंटार्कटिका में दो ग्राउंड स्टेशन बनाने जा रहा है। दावा है कि इससे उसके स्पेस मिशन को सपोर्ट मिलेगा । लेकिन पूरी दुनिया को डर है कि चीन इन ग्राउंड स्टेशन से जासूसी करेगा । चीन के स्पेस पावर बनने से भारत, अमेरिका और कई यूरोपीय देशों में टेंशन बढ़ गई है।