China: बौखलाया ड्रैगन..Taiwan में भेजे 71 War Plane ! | China vs. Taiwan | World News
China: जहां एक तरफ कोरोना की नई लहर से चीन में हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है।लेकिन इन तमाम मुश्किलों में घिरे होने के बावजूद चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बता दें ताइवान (Taiwan) के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि चीन के युद्धविमान लगातार ताइवानी इलाके के आसमान में मंडरा रहे है। देखिए पूरी खबर..
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited