'Chinese App' घोटाले में गलत दावे को लेकर घिरे Pawan Khera, बढ़ी मुश्किलें !
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की बढ़ी मुश्किलें।Delhi Police ने Pawan Khera के चाइनीज ऐप पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए 1400 करोड़ के घोटाले के दावे का खंडन किया है।बता दें कि मामले में Pawan Khera ने गुजरात पुलिस पर ऐप के प्रचार का भी आरोप लगाया था।मामले में पवन खेड़ा पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited