CM धामी ने Heeraba के निधन पर व्‍यक्‍त किया दुख, कहा-'ये क्षण संपूर्ण देश के लिए दुखदायी है'

Updated Dec 30, 2022 | 08:58 AM IST

PM Modi Mother Passed Away Live Updates: Pm Modi की मां हीराबेन के निधन पर दुख जताया। साथ ही उन्होंने कहा- ये क्षण पूरे देश के लिए बहुत दुखदायी है। जिस तरह पीएम ने देश के हर एक नागरिक के लिए जो काम किए निश्तिच रुप से उनकी मां का उसमें बहुत बड़ा योगदान रहा है।