'CM Kejriwal अपने शीशमहल के दर्शन करने दें' Times Now 'Navbharat' से बातचीत में बोले Harshvardhan

Times Now Navbharat ने Delhi के CM Arvind Kejriwal के आवास के रेनोवेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया था जिसके बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है। इसी को लेकर BJP की तरफ से आज सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान Times Now Navbharat से बातचीत में सुनिए बीजेपी सांसद Harshvardhan ने क्या कहा?