CM Nitish के विवादित बयान को लेकर बीच सड़क पर भिड़े RJD और BJP के विधायक, Video आई सामने

CM Nitish Kumar Controversy | बिहार में सीएम नीतीश के विवादित बयान को लेकर सियासी घमासान जारी है। BJP Leader Giriraj Singh और Smriti Irani ने कई सवाल खड़े किए हैं। वहीं अब ये लड़ाई सड़कों पर भी देखने को मिली है। बता दें कि नीतीश के अभद्र बयान को लेकर RJD विधायक विजय मंडल और BJP MLA कुंदन कुमार बीच सड़कों पर भिड़ गए । देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..