CM Yogi का '24' वाला Calculation.. PM Modi को पसंद!

यूपी निकाय चुनाव (UP Civic Election) को लेकर सरगर्मी तेज है। BJP की ओर से CM Yogi Adityanath चुनाव प्रचार में जुटे हैं। जिसको लेकर चुनाव प्रचार के दौरान योगी ने कहा कि यूपी में अब वह दौर नहीं जब माफिया का राज चलता था। साथ ही कहा कि प्रदेश में अब कानून का राज चलता है। हालांकि विपक्ष लगातार ही BJP को मुस्लिम विरोधी बताता रहा है। इस बीच सवाल यह है कि क्या योगी के सीक्रेट 'मुस्लिम वोट बैंक' से अखिलेश परेशान है ?